Nav Bar

Sunday, November 24, 2019

थोड़ा सा बेवफ़ा


बहुत इतराया तू भीड़ में चंद लोगों का साथ पा कर
मगर मालूम है मुझे कि तेरी असलियत क्या है !
तू कतरा कतरा डूबा हर एक मेहबूब के इश्क़ में
तुझे पता है कि तेरी शख्शियत क्या है !
हर मोड़ पर छोड़ देता है तू अपना आशिक मिज़ाज़
यही मुहब्बत है तो इसमें कैफ़ियत क्या है
तोड़े तूने बेगुनाह दिल हज़ारों दफा
शरम कर जो पूछता है की वहशियत क्या है!
कल शाम से तू मेरी गली से गुजरने लगा है
अरे सच सच बता की तेरी नीयत क्या है !
टूटा है इस दफा दिल तेरा भी या छुपा कोई राज़ है
कुछ तो बता की तेरी तबियत क्या है !!
कभी पिछली गली से तेरी आवाज़ भी आ जाती थी
तो खुद पर गुरूर होने लगता था !
आज तू गले भी लगा ले तो धड़कनों पर असर नहीं होता
कैसे कहूँ की तेरे इश्क़ की अब एहमियत क्या है!!

कैफ़ियत = ज़ुस्तज़ू

- कमल पनेरू 

No comments:

Post a Comment